राष्ट्रीय

सिविल लाइंस में धूमधाम से निकली तिरंगा यात्रा;विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जुटे हजारों युवा, मातृशक्ति और प्रबुद्धजन

Spread the love
  • जयपुर (आकाश शर्मा)।* हाथों में तिरंगा थामे हजारों लोग गुर्जर की थड़ी चौराहे से बैकुंठनाथ मंदिर सोडाला तक चिलचिलाती धूप में पैदल चले। प्रचंड गर्मी के बावजूद वे पूरी ताकत से भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदेमातरम के जयघोष लगाते हुए न्यू सांगानेर रोड को गुंजायमान कर रहे थे। यह नजारा था विधायक गोपाल शर्मा की अगुवाई में शनिवार को निकाली गई सिविल लाइंस की तिरंगा यात्रा का।यात्रा का नेतृत्व परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिंह दहिया और मेजर शैतान सिंह के परिवार ने किया। यात्रा में डीजे पर बजते देशभक्ति तराने युवाओं में जोश और उत्साह का संचार करते हुए थिरकने को मजबूर कर रहे थे। वहीं, भारत माता, जम्मू-कश्मीर में बफीर्ली पहाड़ियों पर सीमा की रक्षार्थ तैनात वीर जवानों और तोप की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इनके साथ तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर की तख्तियां थामे हाथी, ऊंट और घुड़सवार दल राहगीरों और लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे। रथ और बग्घियों में शहीद परिवार, संत – महंत और पूर्व सैनिक सवार रहे।
    *सेना ने फहराई कीर्ति पताका : गोपाल शर्मा*
    तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह यात्रा किसी एक व्यक्ति या पार्टी की यात्रा नहीं है। यह सिविल लाइंस वासियों के राष्ट्र के प्रति स्नेह और जवानों के प्रति सम्मान की प्रतीक है। “ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारे महापराक्रमी सैनिकों के शौर्य ने आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाकर वैश्विक पटल पर भारत की कीर्ति पताका फहराई है।
    *ये भी हुए शामिल*
    ओलंपियन देवेंद्र झांझड़िया, शहीद मेजर संकल्प यादव के पिता सुरेंद्र यादव, संसद हमले में शहीद जेपी यादव की पत्नी प्रेम देवी यादव, शहीद योगेश अग्रवाल के पिता अजय अग्रवाल, शहीद हिम्मत सिंह के पिता किशोर सिंह, संत अवधेशाचार्य महाराज, युवाचार्य राघवेंद्र महाराज, सालासर बालाजी धाम के महंत विष्णु पुजारी, गायत्री परिवार के आचार्य मनु महाराज, विष्णु दास महाराज नागा, भाजपा नेता प्रेम सिंह बनवासा, रणजीत सिंह सोडाला समेत बड़ी संख्या में आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक हस्तियां और मातृशक्ति शामिल हुईं।

14 Replies to “सिविल लाइंस में धूमधाम से निकली तिरंगा यात्रा;विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जुटे हजारों युवा, मातृशक्ति और प्रबुद्धजन

  1. Pingback: rybelsus 7mg
  2. Pingback: how much clomid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *