रानीगंज:पश्चिम बंगाल के कोयला क्षेत्र रानीगंज के परसिया ग्राम स्थित बाउरी समाज की एक कन्या आराध्या बाउरी का ऑल इंडिया डांस चैम्पियनशिप में चयन होने की सुखबर से पूरे ग्राम और इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्ञात हो कि आराध्या कंपीटिशन के लिए निकल चुकी हैं। स्थानीय लोगों और उनके परिचित लोगों का उनके आवास पर आना जाना लगा हुआ है और उनके अभिभावक को उनके विजयी होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया बाउरी समाज के अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और माइनोरिटीज़ के सचिव गणेश बाउरी भी आराध्या आवास पर पहुंचे और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही साथ ईश्वर से आराध्या के विजयी होने की कामना भी की। स्थानीय लोगों व बच्चों में भी आराध्या को लेकर बहुत उत्साह दिखा और सभी के लिए आराध्या प्रेरणा बनकर आगे आई हैं।

https://shorturl.fm/N6nl1
https://shorturl.fm/oYjg5
https://shorturl.fm/68Y8V
https://shorturl.fm/9fnIC
https://shorturl.fm/XIZGD
https://shorturl.fm/nqe5E