बराकर :बराकर शहर के कल्याणेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन के सभागार में शुक्रवार की देर शाम को बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक सभा का आयोजन चेंबर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान वार्षिक सभा में मुख्य अतिथि के रूप मे कैट के नेशनल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सुभाष अग्रवाला उपस्थित थे । चेंबर की ओर से समाज के वरिष्ठ सदस्य कैलाश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सुभाष अग्रवाला को शॉल तथा गुलदस्ता भेट कर सम्मानित किया । वही वार्षिक सभा में अन्य अतिथि स्वरूप मंच पर नियामतपुर मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्श एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सचिन बालोदिया , नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्श के सचिव गुरविंदर सिंह मौजूद थे । इसी क्रम में सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।वही चेंबर के सचिव किशन दुधानी ने वार्षिक आय और व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । चेंबर के वार्षिक सामाजिक कार्यों की पूरी जानकारी मयंक सुहसरिया ने पेश किया । इस अवसर पर उपस्थित व्यवसाईयों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र अग्रवाला ने व्यवसायियों को ज्यादा से ज्यादा कैट से जुड़ने का तथा एकजुट होने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि देश में कैट व्यापारियों की सबसे बड़ी संगठन है जिसमें 8 करोड़ से भी अधिक सदस्य हैं । साथ ही साथ श्री अग्रवाला ने कहा कि हम व्यापारियों को अपनी एकता बनाए रखनी होगी, हम एक होंगे तभी सरकार भी हमारे सामने झुकेगी । वहीं बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया और कहा कि बराकर चैंबर दिनों दिन आगे की ओर बढ़ रहा है ।शिवकुमार अग्रवाल ने सुभाष अग्रवाला की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे बराकर के निवासी सुभाष अग्रवाला जी देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट के नेशनल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन है ।अभी के समय में इनके द्वारा कई बड़े-बड़े सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं । जिसमें स्कूल अस्पताल महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए सिलाई बुनाई सीखना के अलावे अन्य तरह से उनको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कार्य किया जा रहे हैं । इतना ही नहीं खिलाड़ियों को सहयोग करके राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए इनकी जितने भी प्रशंसा की जाए कम है । इस अवसर पर श्री नारायण सुहासरिया, सीताराम बर्नवाल, दिलीप केडिया, संदीप कुमार लोयलका, विजय जैन, मिट्ठू सुल्तानिया, किरण मेहता, उत्सव कुमार दुधनी, संदीप कुमार साव, रामेश्वर भगत, मिट्ठू मढ़ोगडिया, बालमुकुंद अग्रवाल, सीताराम बर्नवाल के अलावा काफी संख्या में चैंबर सदस्य उपस्थित थे।

Really helpful content – thanks for putting this together!
This was a great read! I learned something new today.
Loved your perspective on this topic. Keep it up!
Interesting points! You explained it in a very clear way.
http://toyota-porte.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=3230
Website Bokep, nonok kontol memek kudo
Great post! I really enjoyed the insights you shared. Looking forward to reading more from you!
grkvqw
https://hrv-club.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=6971
My partner and I stumbled over here from a different page and thought I might as well check things out.
I like what I see so now i’m following you.
Look forward to finding out about your web page for a second
time.
1hd68h
https://www.livebetdu.com/vobet