चित्तरंजन : रेलनगरी से सटे पश्चिम बर्धमान के हिन्दुस्तान केवल्स स्थित यूथ क्लब मैदान में सुभाष ग्रामीण पुस्तक मेला का आयोजन चल रहा है।विगत गुरूवार को मौसम चूंकि बेईमान था, इसलिए मेला बुरी तरह से प्रभावित रहा। आज शुक्रवार को मौसम साफ है।सो,भीड़ हो सकती है।रूपनारायणपुर के ही एक पुस्तक प्रेमी सौमित्रो चक्रवर्ती ने बताया,पुस्तक मेला के नाम पर आजकल तरह-तरह के खाने-पीने का स्टाल,फैशनेबुल कपड़ों का स्टाल समेत अन्य दुकानें भी इस मेला का शोभा बढ़ा रहे हैं,इसलिए मेला में भीड़ है। सौमित्रो चक्रवर्ती ने कहा,ये एक दुखद आश्चर्य की बात है कि मेला प्रांगण में हिन्दी के पुस्तकों का अभाव है। केवल इतना ही नहीं,अगर अन्य स्टाल को ऐसे मेले में शामिल नहीं किया जाय तो बंगला पुस्तकों की बिक्री भी नहीं के बराबर होगी। सौमित्रो चक्रवर्ती ने कहा,इसके लिए पुस्तक मेला के माध्यम से एक भाषा आन्दोलन की जरूरत है।इसपर हमसब को मिलकर सोचने की जरूरत है।

Awesome https://shorturl.at/2breu
Very good https://t.ly/tndaA
Awesome https://urlr.me/zH3wE5
Very good https://rb.gy/4gq2o4