राष्ट्रीय

बिहार के आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े की लूटपाट;दो अपराधियों को लगी पुलिस की गोली

Spread the love

आरा :बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया। शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह सात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा है. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई है  मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और अपराधियों के बीच दियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है। घटना के बाद शाहाबाद के डीआइजी सत्यप्रकाश और एसटीएफ एसपी प्रमोद कुमार भोजपुर पहुंच गये हैं। जहां आरोपियों के पास से बरामद सोने की गिनती की जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी सुबह करीब सवा 10 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे।कुछ ही देर में उन्होंने सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटाई कर दी, जबकि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को धमकाकर उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने दोनों फ्लोर पर करीब 22 मिनट तक जमकर लूटपाट की.लूटपाट के बाद अपराधी बड़ी ही चालाकी से मौके से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधी छपरा की ओर भागे हैं. इस डकैती में शामिल छह बदमाशों में से एक ने मास्क पहन रखा था, जबकि बाकी अपराधी बिना नकाब के थे. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.।इस घटना में गोली लगने वाले दो आरोपियों की पहचान सारण के दिघवारा निवासी भुनेश्वर प्रसाद के पुत्र विशाल गुप्ता और सोनपुर के सेमरा निवासी प्रदीप राय के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस, दो बड़े बैग में रखे तनिष्क शोरूम से लूटे गए आभूषण और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *