नियामतपुर:कुल्टी विधानसभा अंतर्गत नियामतपुर स्थित शिव मंदिर मेला मैदान में रविवार प्रातः काल चार्ज्याश्री वेलफेयर सोसायटी शिव मंदिर मेला समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अभीजित आचार्य, डॉ अरुनभा दासगुप्ता,उपस्थित थे।इसके अलावा कई गणमान्य लोगों का आगमन हुआ।चार्ज्याश्री की सद्स्या विमान दत्त (कुल्टी ब्लाक यूवा अध्यक्ष) , सीतारामपुर उपासना केन्द्र के सत्संगी वृन्द उपस्थित थे।अनामिका सिंह ने कहा महाशिवरात्रि मेला के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।इस बार भी रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।जिसमें विशेष रूप से चार महिलाओं ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा एक जोड़ी पति पत्नी ने रक्तदान कर लोगों को संदेश दिया।इस कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं को वेस्ट बेंगाल ब्लड काउंसिल और चार्च्याश्री द्वारा प्रमाणपत्र, मिष्ठान सह उपहार दिया गया।
इस कार्यक्रम विशेष रूप से अनामिका सिंह,संचय राय,गौतम सिंह,संजय दास,सन्त राय, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय,झंटु सेन,बिजया साव, अमित गोराई,दीपक मजुमदार ,बिजया मुखर्जी, पप्पू बाल्मीकि,उत्तम चौधरी, नौशाद अनसारी के अलावा सभी सदस्यों ने सहयोग कर रक्तदान शिविर को सफल बनाया।
