बर्नपुर: खेल-कूद और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सेल-आई एस पी की सी.एस.आर. पहल के तहत सेल-खेल-2025 का आयोजन किया गया।दिन की शुरुआत एक जोशपूर्ण माहौल में हुई, जब पोलो ग्राउंड से रामकृष्ण मिशन आश्रम, आसनसोल तक एक लघु मैराथन आयोजित की गई। इसमें आसनसोल उपखंड के विभिन्न संस्थानों के कुल 150 छात्रों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ पोलो ग्राउंड में सेल-आईएसपी, बर्नपुर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इन गणमान्य व्यक्तियों में कार्यकारी निदेशक (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा एवं सीएसआर) विजेंद्र वीर, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) जितेंद्र कुमार और आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी शामिल थे।रामकृष्ण मिशन आश्रम, आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद भी अन्य संन्यासियों और आश्रम के प्रतिष्ठित सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।रामकृष्ण मिशन आश्रम, आसनसोल द्वारा आयोजित और सेल-आईएसपी, बर्नपुर द्वारा प्रायोजित सेल खेल-2025 का आधिकारिक उद्घाटन कार्यकारी निदेशक (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया।इस मैराथन में 6 वर्ष से 70 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें मार्ग के किनारे खड़े उत्साही दर्शकों और राहगीरों ने भरपूर प्रोत्साहित किया।इसके बाद दिन में रामकृष्ण मिशन मैदान में एक एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आसनसोल उपखंड के आठ विभिन्न तकनीकी संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।दिन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें रामकृष्ण मिशन के संन्यासियों ने विभिन्न खेल आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
