बर्नपुर:इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के सुब्रत पाल ने 4 मार्च को बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में 100 मीटर हर्डल दौड़ में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता।अपने युवा दिनों में एक प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी और अनुभवी एथलीट रहे सुब्रत पाल वर्तमान में इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के कार्यकारी निदेशक (वित्त एवं लेखा) कार्यालय में सेक्शन अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।इससे पहले, उन्होंने कोंनागर में आयोजित 39वीं पश्चिम बंगाल स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेते हुए 100 मीटर हर्डल, लंबी कूद और ट्रिपल जंप में तीन स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीते थे।
