बड़ी खबर

‘ सिटी टुडे न्यूज ‘ ने मनाई पहली वर्षगांठ;पत्रकारिता पर हुई चर्चा

Spread the love

आसनसोल:तेजी से अपनी पहचान बना रहा सिटी टुडे न्यूज ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाई।शहर के हटन रोड इलाके में इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि सर्वप्रथम केक काटा गया।शहर के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक,नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,मेयर काउंसिल सदस्य गुरुदास चटर्जी,पार्षद राजेश तिवारी,शिखा घटक , पोलू बोस,वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य,रवींद्र पसारी,मदन सिंह,कुमार विपिन,प्रदीप सुमन,संजय सिन्हा आदि बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे।स्वागत भाषण में चैनल के संपादक सतीश चंद्र ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात अतिथियों और पत्रकारों को उत्तरीय और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान पत्रकारिता की निष्पक्षता और व्यवसायीकरण पर बहस भी छिड़ी।सभी वक्ताओं ने इस मुद्दे को उकेरा।गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र ने एक साल पहले इस मीडिया हाउस की शुरुआत की थी,जो एक वर्ष में ही काफी पॉपुलर हो गया है।धन्यवाद ज्ञापन चैनल के सह संपादक विकास चंद्र ने किया।