बड़ी खबर

कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद्द;पूरी जानकारी

Spread the love
आसनसोल:परिचालनिक कारणों से, 22460 आनंद विहार – मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (03.02.2025 को होने वाली यात्रा), 22459 मधुपुर – आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (04.02.2025 को होने वाली यात्रा), 12316 उदयपुर सिटी – कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस (को होने वाली यात्रा) 03.02.2025), 14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (03.02.2025 को होने वाली यात्रा), 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस (05.02.2025 को होने वाली यात्रा), 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (02.02.2025, 03.02.2025 और 04.02.2025 को होने वाली यात्रा) और 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस ( 03.02.2025, 04.02.2025 और 05.02.2025 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी।
इसके अलावा, 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (03.02.2025 और 04.02.2025 को होने वाली यात्रा), जिसे पहले प्रयागराज जंक्शन- प्रयागराज रामबाग- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया था, अपने पूर्व निर्धारित उचित मार्ग पर चलेगी।