अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मिलकर करेंगे काम!

Spread the love

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है। इस पहली बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने पर बधाई दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और उससे ठीक सात दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बातचीत की है।बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने अपने प्रिय मित्र से बातचीत की है और दोनों पक्षों के बीच भरोसेमंद साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत पर कहा कि हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम ने ट्वीट किया, “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump @POTUS से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”