– *विधायक गोपाल शर्मा ने सड़क नवीनीकरण, योग प्लेटफॉर्म और सीसी रोड का किया शिलान्यास*
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को विधायक गोपाल शर्मा ने 130 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें सड़क नवीनीकरण, बरसाती नाले का जीर्णोद्धार, योगा प्लेटफॉर्म व शेड का निर्माण और सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।
विधायक शर्मा ने सबसे पहले सावित्री बाई फुले सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 1.20 करोड़ रुपए के विकास कार्य का शुभारंभ हुआ।
इस परियोजना के अंतर्गत चंबल पॉवर हाउस मुख्य सड़क से ज्योतिबा राव फुले सामुदायिक भवन तक बरसाती नाले एवं सड़क नवीनीकरण का कार्य होगा। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा और जलभराव से राहत मिलेगी।
*महिमा पार्क में बनेगा योग केंद्र*
विधायक गोपाल शर्मा ने वार्ड 51 स्वेज फार्म के महिमा पार्क में योग करने वाले लोगों की सुविधा के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 5.18 लाख रुपए की लागत से योग प्लेटफॉर्म निर्माण और टीन शेड कार्य की शुरुआत की।*
प्रेम नगर विस्तार में सीसी रोड का शिलान्यास*
वहीं, विधायक गोपाल शर्मा ने वार्ड 54 गुर्जर की थड़ी के पास प्रेम नगर विस्तार क्षेत्र में 5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत की। इससे क्षेत्र वासियों को कच्ची सड़क पर बारिश में कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी।
*ये रहे उपस्थित*
वार्ड 51 के पार्षद राहुल शर्मा, वार्ड 54 की पार्षद अंशु शर्मा, वार्ड 50 के पार्षद पवन शर्मा नटराज, वार्ड 37 के पार्षद रवि प्रकाश सैनी, वार्ड 48 के पार्षद राजेश कुमावत, वार्ड 45 के पार्षद धीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता दुर्गालाल सैनी, लोकतंत्र सेनानी चमन लाल तंवर, पार्षद प्रत्याशी अनिल बागड़ा, पार्षद प्रत्याशी मनोज रावत, सिविल लाइंस मंडल के पूर्व अध्यक्ष रवि माथुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु परमार, सोहन बड़ोदिया, सिविल राइट्स सोसायटी के अध्यक्ष मनफूल सैनी, पूर्व चेयरमैन भागचंद जैन, बूथ अध्यक्ष संतोष मिश्रा, ऋषि शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपक शर्मा, कालीचरण शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गुर्जर, शांति नगर मंडल महामंत्री सुरेश शर्मा, श्याम नगर मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह शेखावत, बनीपार्क मंडल महामंत्री निखिल वर्मा, संजय सैनी, एडवोकेट दिनेश कुमावत, वार्ड अध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद प्रत्याशी मीना मीणा, पार्षद प्रत्याशी अनिल बागड़ा, गोपाल गुजराती, रोड़ी देवी, सौरभ कटारिया समेत कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।