

बराकर: प्र त्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बराकर कल्याणेश्वरी रोड के नदी तट पर स्थित बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी गौशाला में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां पुरोहित रमेश पाठक द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद तुलादान कार्यक्रम आरंभ किया गया । बराकर व आस पास के क्षेत्र के काफी संख्या में महिला पुरुष तथा व्यवसाययों द्वारा गोवंशों के लिए गुड चोकर चुन्नी खाली बेसन सहित अन्य खाद्य पदार्थ अपने वजन के बराबर दान किया । इस अवसर पर बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी गौशाला के सदस्य अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर दान पुण्य करने का अलग ही महात्म्य है । सनातन हिन्दू धर्म के अनुसार गंगा स्नान करने के पश्चात दान पुण्य का महत्व बहुत बड़ा बताया गया है ।इसीलिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवंशों की सेवा के लिए तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जहां क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने गौशाला परिसर में पहुंचकर अपने वजन के बराबर गोवंशों के लिए खाद्य सामग्री दान किया बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने अपने पुत्र से तुलादान करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता सचिव विकास जीवराजका बालमुकुंद अग्रवाल शिव कुमार अग्रवाल अर्जुन अग्रवाल राजेश अग्रवाल नरेश गुप्ता छेदी अग्रवाल विजय जैन मुन्ना अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही ।