समाचार

आसनसोल: द ग्रैंड लजीज रेस्टोरेंट का उद्घाटन;लोगों ने लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

Spread the love

आसनसोल:शहर के मुर्गसोल इलाके में द ग्रैंड लजीज रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन।इस मौके पर शहर की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थीं।सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।संचालक ने बताया कि यह अपने आप में एक अनोखा रेस्टोरेंट हैं,जहां सभी तरह के पकवान मिलते हैं।खास तौर से नॉन वेज आइटम्स के लिए यह मशहूर है।मौके पर शहर के डिप्टी मेयर वसीमुल हक,तृणमूल नेता रबीउल इस्लाम आदि विशेष रूप से मौजूद थे।