समाचार

सुप्रसिद्ध समाजसेवी भक्ति राम भालोटीया का स्वर्गवास; हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

Spread the love

रानीगंज :श्री भक्ति राम भालोटिया एक प्रतिष्ठित व्यक्ति  थे,जिनका जन्म 12 अप्रैल 1941 को हुआ था। उन्होंने कोलकाता के प्रतिष्ठित रिपन कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, जिसे अब सुरेंद्र नाथ कॉलेज के नाम से जाना जाता है। एक समर्पित पारिवारिक व्यक्ति, उनका विवाह सुशीला भालोटिया से हुआ था और उनकी पाँच बेटियाँ और एक बेटा है।उनके योगदान को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से मान्यता मिली है, जिसमें रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उन्हें दिया गया शिल्पांचल गौरव सम्मान भी शामिल है। यह सम्मान रानीगंज समाज की बेहतरी के प्रति उनके उल्लेखनीय समर्पण और इसके निवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के उनके प्रयासों को दर्शाता है।बसंती देवी विद्या मंदिर गर्ल्स स्कूल, जहां 2000 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं, के सचिव श्री भक्ति राम भालोटिया ने शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है। उनका शानदार जीवन सामुदायिक विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और प्रगति की उनकी निरंतर खोज का एक प्रमाण है।