बड़ी खबर

पुरुलिया:पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चोरी हुआ जेसीबी बरामद

Spread the love

पुरुलिया: पुरुलिया जिला के हुड़ा थाना के भागाबान्ध से चोरी हुई जेसीबी सांकतोड़िया फांड़ी के पूर्वांचल से गुरुवार को पुलिस की संयुक्त छापामारी में बरामद हुई ।जानकारी के अनुसार हुड़ा थाने के भागाबान्ध के रफीक अंसारी की जेसीबी 7 जनवरी की सुबह चुरा ली गयी थी । यह बात उनको बाद में पता चली । उन्होंने इस सिलसिले में 8 जनवरी को थाने में मामला दर्ज कराया । पुलिस हरकत में आ गई । इस प्रकरण में सांकतोड़िया और हुड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सांकतोड़िया फांड़ी के पूर्वाचल से 9 जनवरी को संयुक्त छापामारी अभियान में सांकतोड़िया 5 नंबर के भोला साव (30) तथा पाना गढ़ निवासी हाफीजुल रहमान (35) को उक्त जेसीबी के साथ धर दबोचा । पुलिस ने बताया कि गाड़ी नंबर को हटा दिया था तथा जेसीबी मशीन के चेसिस से भी नंबर को घिस दिया था । समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में अन्य जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी है ।