आसनसोल:(टीआरटी) ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे पर चक्रधरपुर मंडल के कांड्रा जंक्शन-चांडिल जंक्शन (अप और डाउन लाइन) सेक्शन के संबंध में 29.12.2024 (रविवार – डाउनलाइन), 30.12.2024 (सोमवार – अपलाइन), 01.01.2024 (बुधवार – डाउनलाइन) और 02.01.2024 (गुरुवार – अपलाइन) को 4 दिन काम होगा। इसके परिणामस्वरूप ट्रेन चलाने में निम्नलिखित व्यवस्था की गई है:
*रद्दकरण:*
· 13512/13511आसनसोल- टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
· 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर- आसनसोल एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2024 और 01.01.2025 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
*संक्षिप्त समापन /संक्षिप्त प्रारम्भ :*
· 08173/08174
दिनांक 30.12.2024 और 02.01.2025 को (आसनसोल-टाटानगर- आसनसोल) मेमू पैसेंजर को पुरुलिया से ही संक्षिप्त रूप से प्रारम्भ किया जायेगा और वापसी में पुरुलिया में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जायेगा।
08173/08174 की परिचालन सेवा पुरुलिया-टाटानगर-पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी।