बराकर 18 जुलाई: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के बराकर फाड़ी की ओर से बाजार में लॉक डाउन के नियम को सही तरीके से पालन करने के लिए ब्यवसाइयो को एक बार पुनः आगाह किया गयाा. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में राज्य सचिव के साथ बैठक कर जिला के सभी डीएम को लॉक डाउन के नियम के साथ रात्रि में किसी प्रकार की आवाजाही को शख्ती से पालन करने का निर्देश जारी रखने को कहाा. इस दौरान कुल्टी थाना के बराकर पुलिस की ओर से शनिवार की संध्या बराकर बैगुनिया बाजार के सभी ब्यवसाइयो को आगाह करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन सही तरीके से करते हुए रात्रि नो बजे के पहले बाजार और दुकान पूरी तरह से बंद कर दे। रात्रि नो बजे से सुबह पाच बजे तक नाईट कर्फ्यू का पालन करे इसके साथ साथ कोई भी ब्यक्ति बिना मास्क के बाजार मे ना घूमे तथा सामाजिक दूरी का हर हाल मे पालन करे समय समय हाथों को धोते रहे तथा सैनिटाइजर का उपयोग करे । रात्रि में जिस प्रकार से लोग बिना रोक टोक के घूमते नज़र आते है। वैसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।कुछ दिन पूर्व मे देखा जा रहा था की बाजार में लोग मनमाने ढंग से बाजार को बंद कर रहे थे । वही रात्रि के समय सड़क पर बेरोक टोक लोगो को आते जाते देखे जाते थे। संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने इस प्रकार फैसला लिया गया। जो सराहनीय है।
