अंतरराष्ट्रीय

तालिबान की सेना ने किया पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला;19 की मौत

Spread the love
  • काबुल: पाकिस्‍तानी वायुसेना के हवाई हमले का बदला लेने के लिए तालिबान की सेना ने शुक्रवार की रात को करीब 4 बजे पाकिस्‍तानी सेना के ठिकानों पर भीषण हमला बोला। तोपों और भारी मशीनगन से किए हमले में पाकिस्‍तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह लड़ाई अभी जारी है। अफगान मीडिया ने बताया कि इस हमले में कम से कम 19 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं। तालिबानी रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने टोलो न्‍यूज को बताया कि डूरंड लाइन पर खोस्‍त और पाकट‍िआ प्रांतों में यह लड़ाई हुई है। तालिबान ने दावा किया कि इस हमले के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सेना की दो चौकियों पर कब्‍जा कर लिया है।