आसनसोल :कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ़ बंगाल के आसनसोल शाखा की तरफ से आगामी 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आसनसोल में आसनसोल सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार जितेंद्र तिवारी के गोधूलि स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आगामी 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आसनसोल में फिल्म फेस्टिवल उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले आसनसोल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बंद हो गया है, फिर से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा और कुछ चुनिंदा फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि आसनसोल में भी ऐसे कई लोग हैं जो शॉर्ट फिल्में बनाते हैं उनकी चुनिंदा शॉर्ट फिल्मों को भी इस फिल्म फेस्टिवल में जगह दी जाएगी। ताकि यहां की प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया जा सके। इसके अलावा यहां पर कविता रेसिटेशन पेंटिंग भी पेश की जाएगी और इन विभागों में यहां की प्रतिभा को भी एक मंच प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पूरे देश में फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन किया जाता है। आसनसोल में भी पहले इसका आयोजन किया जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से इसका आयोजन बंद है। फिर से फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से यहां के लोगों को चुनिंदा फिल्मों से अवगत कराने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह आयोजन आसनसोल में कहां होगा इसके बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन वह चाहेंगे कि यह आयोजन रविंद्र भवन में किया जाए रविंद्र भवन में इसके आयोजन के लिए बातचीत चल रही है और उनको पूरा भरोसा है कि उनको रविंद्र भवन में यह आयोजन करने के लिए जगह मिलेगी। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगर रविंद्र भवन का प्रबंध नहीं भी हो पाता लेकिन फिर भी आसनसोल में चार से 7 फरवरी तक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन जरूर होगा। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो सहित सभी कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आमंत्रण में कौन किस पार्टी से जुड़ा हुआ है। यह देखा नहीं जाएगा। शत्रुघ्न सिन्हा एक सांसद होने से पहले एक महान फिल्म अभिनेता है। बाबुल सुप्रियो एक बेहतरीन गायक हैं। ऐसे लोगों का इस फेस्टिवल से जुड़ना आवश्यक है और उन्हें जरूर आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा और भी ऐसे कई कलाकार इस फिल्म फेस्टिवल में आएंगे जो विभिन्न राजनीतिक आदर्श से जुड़े हो सकते हैं। लेकिन उनकी पहली पहचान कलाकार के रूप में है। मौके पर पूर्व पार्षद बप्पा आचार्या, मधुमिता चटर्जी, बीजेपी युवा नेता अर्जित राय, सुभाशीष दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Articles
बराकर:युवती ने की खुदकुशी,परिजनों में पसरा मातम
Spread the loveबराकर:बराकर की एक युवती के फांसी लगाकर अपने घर में आत्म हत्या कर लिया । घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 68 के देव नगर के रहने वाले संतोष साव की लगभग 18 वर्षीय पुत्री संध्या साव ने बीते गुरुवार देर शाम को अपने आवास […]
सोनपुर बजारी क्षेत्र में 3 ड्रिल मशीन और 100 टन के क्षमता के डंपर के लिए सीएमडी द्वारा पूजन का आयोजन
Spread the loveआसनसोल:शनिवार को, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता के द्वारा सोनपुर बजारी क्षेत्र में 3 नई ड्रिल मशीन(160 एमएम, मॉडल 650 ) तथा एक 100 टन क्षमता के डंपर के संचालन को आरंभ करने से पूर्व एक पूजन समारोह किया गया और इसके साथ ही क्षेत्र में इन […]
धनबाद:दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी
Spread the loveधनबाद:गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल के 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली के लिए निर्मित दीपक, कलश, फ्लोटिंग कैंडल, डेकोरेटिव आइटम्स, ड्राई फ्रूट्स ट्रे, तोरण , वन्दनवार आदि का स्टॉल MPL में लगाया गया। जिसका उद्घाटन MPL के अधिकारियों के द्वारा किया गया। सभी […]