आससनसोल: आसनसोल अदालत की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।आसनसोल की सीबीआई कोर्ट में कोयला तस्करी मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। सुनवाई के बीच लाला ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया और एक अन्य पत्रकार के कैमरे को हाथ से बाधित किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद पत्रकारों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट जैसी जगह पर इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है और न्याय प्रक्रिया के लिए खतरा है।कोर्ट में पेश हुए लाला के साथ जयदेव मंडल और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के कई पूर्व कर्मचारी भी शामिल थे। इस मामले में सीबीआई ने बड़े सबूत और दलीलें पेश कीं।सीबीआई का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी के इस रैकेट में स्थानीय राजनेताओं, अधिकारियों और व्यापारियों की मिलीभगत रही है। अनूप माजी को इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।पत्रकार के साथ हुई मारपीट ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। वहीं, कई पत्रकारों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है।अनूप माझी उर्फ “लाला” पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। सीबीआई का दावा है कि लाला ने राजनीतिक रसूख और प्रशासनिक संबंधों का इस्तेमाल कर इस अवैध धंधे को अंजाम दिया।कोयला तस्करी मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। राजनीतिक और प्रशासनिक प्रभाव वाले इस मामले पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।
Related Articles
चोरी हुए 44 मोबाइल फोनों की बरामदगी के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी
Spread the loveआसनसोल:चोरी हुए 44 मोबाइल फोनों की बरामदगी के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई।गुप्त सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 01 में 01 व्यक्ति यात्रा कर रहा था। 12314 डीएन, एक्स-एनडीएलएस से दुर्गापुर तक भारी मात्रा में चोरी हुए मोबाइल फोन होने पर पीसी/डीजीआर द्वारा एक टीम का गठन किया गया […]
जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 02 और 03 पर आरपीएफ की छापेमारी और तलाशी
Spread the loveआसनसोल :शुक्रवार को ट्रेन संख्या 13019 अप बाघ एक्सप्रेस के आगमन पर जसीडीह रेलवे स्टेशन के पीएफ नंबर- 02 और 03 पर आरपीएफ/पोस्ट/जेएसएमई के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा छापेमारी और तलाशी ली गई। लगभग 03:28 बजे पीएफ नंबर-02 पर पहुंचे। उक्त ट्रेन के स्लीपर कोच में रूटिंग सर्च के दौरान, ड्यूटी पर मौजूद […]
धनबाद:सुदामडीह के मोहन बाजार में चली गोली, एसएनएमएमसीएच में चल रहा इलाज
Spread the loveDhanbad, ख़ास बात इंडिया:सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन बाजार में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. दो मजदूर है और एक स्टूडेंट है. दो मजदूर तथा एक स्टूडेंट को गोली का छर्रा लगा है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच लाया गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल […]