बड़ी खबर

बहुचर्चित भूतों के गांव में इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा की जायेगी

Spread the love

 भूत-प्रेत

कुल्टी:एक समय तो बहुत प्रेत के डर से पूरे गांवकेलोग अपना घर छोड़कर दूसरे गांवों में शरण लेने लगे थे। ऐसी ही एक प्रथा है पश्चिम बर्दवान के आसनसोल जिले के कुल्टी का बेना गांव। इस गांव में कुछ साल पहले बहुत से लोग रहा करते थे यानी करीब बीस साल पहले बेना गांव के निवासी भूतों के डर से एक-एक करके अपना घर छोड़कर चले गए।घर छोड़ने के परिणामस्वरूप गाँव के सभी घर लगभग मलबे में तब्दील हो गये। लेकिन घर के अलावा साल में एक बार सभी गांव वाले एक दिन के लिए इकट्ठा होते हैं. और वह दिन लक्ष्मी पूजा का दिन है. क्योंकि यहां उनका लक्ष्य मंदिर बहुत पुराना है इसलिए इस वर्ष उनका लक्ष्मी मंदिर नवनिर्मित है। आज मंगलवार दोपहर 3 बजे बेना गांव में लक्ष्मी पूजा की तैयारी चल रही है और दूसरी तरफ वो पुराने जर्जर मकान हैं.

One Reply to “बहुचर्चित भूतों के गांव में इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *