क्राइम

कुल्टी:गोली कांड में एक गिरफ्तार,रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी

Spread the love
कुल्टी:कुल्टी थाना अंतर्गत शुक्रवार को गोली चलने पर चिनाकुड़ी इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी।ज्ञात हो कि कृष्णा नोनिया नाम के युवक को बदमाशो ने गोली मार दी थी।अभी उसका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ नियामतपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बीती रात में एक युवक गोपाल महतो को गिरफ्तार किया है।वह भी चिनाकुड़ी का ही निवासी है।बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर आरोपी को 6 दिन के रिमांड पर लिया गया।पुलिस  पूछताछ कर पता कर रही है कि और इसमें कोन कोन सामिल हैं,हथियार कहा से आया,और किस कारण गोली मारी गई।