कोलकाता:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में सीबीआई ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 13 अगस्त को मामले की जांच अपने हाथों में लेने के 33 दिन बाद सीबीआई ने किसी को गिरफ्तार किया है। कोलकाता में रविवार सुबह कई लोगों ने CBI के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी तख्तियां और पोस्टर लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर एकत्र हुए। आंदोलनकारियों ने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। मामले में सीबीआई से पहले जांच के तरीके को लेकर पुलिस की आलोचना की।
