प्रादेशिक

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में “स्वरचित हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का  आयोजन

Spread the love

मलय गोप

झारखंड:मारवाड़ी महाविद्यालय रांची में हिंदी विभाग एवं साहित्यिक सभा मारवाड़ी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर “स्वरचित हिन्दी काव्य-पाठ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा प्रथम चार विजेताओं को चयनित कर पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम स्थान अंग्रेजी विभाग के छात्र प्रणव राम तिवारी ने, द्वितीय स्थान अर्थशास्त्र विभाग की निधि सोनी ने, तृतीय स्थान हिन्दी विभाग के अनुपम रंजन ने तथा चतुर्थ स्थान नागपुरी विभाग के राहुल राज रॉय ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. ज्योति किण्डो, डॉ. घनश्याम प्रसाद तथा डॉ. राहुल कुमार उपस्थित थे। विजेता प्रतिभागियों को मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनकी काव्य रचनाओं की सराहना की तथा अन्य छात्रों को भी उनकी प्रतिभाओं को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। यह भी कहा कि सभी प्रकार की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मारवाड़ी कॉलेज का मंच सदैव प्रस्तुत रहेगा। उपस्थित अतिथियों का स्वागत साहित्यिक सभा के सदस्य डॉ. अवध बिहारी महतो के द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा संयोजन हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सीमा चौधरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्यिक सभा के सदस्य व बर्सर श्री रोनाल्ड पंकज खलखो ने किया। इस अवसर पर सहायक बर्सर श्री संतोष रजवार, डॉ रंजु लाल, डॉ. बसन्ती रेनु हेमरोम, डॉ. लता कुमारी, डॉ. मुनी कुमारी एवं विभिन्न विभागों की छात्र-छात्राए उपस्थित थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *