कुल्टी:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना में प्रेस वार्ता कर हथियार के तस्करी करने वाले अपराधियों का खुलासा किया गया। कुल्टी थाना में डीसीपी वेस्ट संदीप कर्रा, कुल्टी एसीपी एस के जावेद हुसैन कुल्टी थाना प्रभारी की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर संवादाताओं को डीसीपी संदीप कर्रा ने बताया कि एडिपिसी मामले में कुल्टी थाना को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी लाइसेंस देकर अवैध तरीके गन सप्लाई करने की मामले में कुल्टी निवासी आरोपी बिक्की यादव को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया कि उक्त मामले में विक्की यादव को विगत पांच सितंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ के दौरान प्रकाश नोंनिया (धामोमेन), शेख रेफय (निरसा), जयनारायण सिंह (कुल्टी), और गोपाल केशरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को कोकोवेन थाना ने इस मामले में धर्मेंद्र उपाध्याय को गिरफ्तार किया था, जिसके आधार पर ही विक्की को पकड़ा गया।दरअसल विक्की ही मुख्य रिसीवर था, जो हथियार लाकर उसका अवैध लाइसेंस बनाकर बेचता था।इनके पास से दो डबल बेरल गन, तीन सिंगल बेरल गन बरामद हुआ है।सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, तत्पक्षत आगे की कार्रवाई होगी।
