राष्ट्रीय

घुसपैठियों को नागरिकों का हक नहीं छीनने देंगे : गोपाल शर्मा

Spread the love

– *रोहिंग्याओं के खिलाफ विधायक गोपाल शर्मा ने छेड़ी मुहिम*
– *सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किए बस्तियों के दौरे*

जयपुर(आकाश शर्मा)। राजधानी में लगातार बढ़ रही अवैध बस्तियों और उनमें रोहिंग्याओं के रहने की शिकायतों को लेकर बुधवार को विधायक गोपाल शर्मा ने जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ थे।विधायक शर्मा ने कहा कि घुसपैठियों को जयपुर वासियों का हक नहीं छीनने देंगे। अतिक्रमण कर अवैध रूप से कुछ लोग रोहिंग्याओं को बसा रहे हैं ताकि उनका वोट बैंक मजबूत हो। ऐसे प्रयास निजी स्वार्थ के कारण शहर में अराजकता को बढ़ावा देने की साजिश है। भाजपा सरकार ऐसे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को सिविल लाइंस क्षेत्र की बस्तियों के दौरे किए और रोहिंग्या बसावट वाले इलाके गुर्जर की थड़ी क्षेत्र में गोपी विहार, सुल्तान नगर, जय भारत नगर, बाबा रामदेव नगर का दौरा किया। शर्मा ने बताया कि उधर, हसनपुरा क्षेत्र में पंचवटी कॉलोनी, दुर्गा विस्तार, पार्क व्यू कॉलोनी एरिया से भी शिकायतें मिल रहीं हैं।विधायक शर्मा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगातार हाई अलर्ट मोड पर क्षेत्र में अवैध बस्तियों का जायजा लेने, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जांचकर रोहिंग्या बसावट के क्षेत्रों में उनकी आपराधिक संलिप्तता को मॉनिटर करने के भी निर्देश दिए।विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि घुसपैठियों को जयपुर वासियों का हक छीनने नहीं देंगे। जयपुर में रोहिंग्याओं की आबादी बढ़ रही है। रोज नई- नई झुग्गी- झोंपड़ियों की बसावट चिंताजनक है। वे जयपुर में रोहिंग्या घुसपैठ की पुख्ता रिपोर्ट सरकार और पार्टी के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा कच्ची और अवैध बस्तियों में रहने वालों का सर्वे कराकर रोहिंग्याओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *