कुल्टी:महिलाओं के खिलाफ हो रहे दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल देश स्तर पर एक मुहिम चला रहा है।इसी क्रम में रविवार की शाम कुल्टी के सांकतोड़िया इलाके में एक जागरूकता रैली निकाली गई।इस कैंडल मार्च में कोलकाता आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और जघन्य हत्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।हुसैनिया मोड़ से शुरू हुई रैली सुभाष स्टेच्यू तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।यहां मोमबत्ती जलाकर मृतका डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई।बतौर मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद कानून को थोड़ा सख्त बनाया गया था,लेकिन अपराधियों के हौसले इससे भी नहीं टूटे।अब कानून को और सख्त बनाने की जरूरत है।साथ ही आरजी कर मामले में फौरी तौर पर फैसला आए और दोषियों को फांसी की सजा मिले।संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अमजद अंसारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को इसपर गंभीर होना होगा।जिला उपाध्यक्ष कौशिक रॉय चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने भी अपनी बातें रखीं।ज्ञात हो कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की नेशनल टीम ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को इस बाबत पत्र भी लिखा है।इस कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।चेयरमैन संजय सिन्हा सहित उपस्थित थे डॉ. हरेराम प्रसाद,जावेद इकबाल,अर्पण चक्रबर्ती,संजय दास,सुशील नूनिया,वसीम खान,बंटी खान आदि।
