राष्ट्रीय

जयपुर:चित्रकला प्रतियोगिता ड्रॉइंग ओलम्पियाड विजेता विद्यार्थियों को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने किया सम्मानित

Spread the love

-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने की अध्यक्षता
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम रहे मुख्य वक्ता
-सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया अतिथियों का अभिनंदन

जयपुर(आकाश शर्मा)। गणेश चतुर्थी पर सिविल लाइंस के अजमेर रोड स्थित द ग्रैंड अनुकंपा के प्रतिष्ठा बैंक्वेट में शनिवार शाम को महानगर टाइम्स की ओर से विशाल गणेशोत्सव-2024 का शानदार आयोजन किया गया। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम पूज्य गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर गणेशोत्सव का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम थे। विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने स्वागत भाषण के बाद राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों का साफा, दुपट्टा, माला स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। अति विशिष्ट अतिथि जेईसीआरसी के उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल थे। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने टॉप 9 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
सिविल लाइंस के सबसे बड़े गणेशोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता ड्रॉइंग ओलम्पियाड के विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और सम्मान निधि देकर पुरस्कृत किया गया। महानगर टाइम्स के एसोसिएट एडिटर जिज्ञासु शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। इससे पूर्व एकलव्य स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और राजस्थानी लोक गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। वेदव्यास और रोहित ग्रुप ने भी गणेश वंदना तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेर कर माहौल को गणेशमय बना दिया। गणेशजी की विभिन्न लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की ओर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बड़ी संख्या में बच्चे बाल गणेश के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में सर्व समाज के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों की गरिमामयी मौजूदगी रही। कार्यक्रम में सिद्धि विनायक मंदिर (मुंबई) का प्रसाद भी वितरण किया गया।
तीन श्रेणियों में चुने नौ टॉपर:
प्रथम श्रेणी के 2 से 5वीं कक्षा, द्वितीय श्रेणी में 6 से 9वीं कक्षा और तृतीय श्रेणी में कक्षा दस से बारह के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले तीन प्रतिभागियों को 21 हजार, दूसरे स्थान के तीन विजेताओं को 11 हजार और तीसरे स्थान के तीन विजेताओं को 5 हजार की सम्मान निधि और स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। समारोह में शिक्षाविदों, शिक्षकों और विद्यालय के संचालकों को भी सम्मानित किया गया।

चित्र प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा:
महानगर टाइम्स की ओर से स्कूली छात्रों के लिए आयोजित ओलम्पियाड ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन में शहर की 167 स्कूलों के करीब 70 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के जरिए एक से बढ़कर एक गणेशजी की ड्रॉइंग बनाई जिसकी आयोजन स्थल पर विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बच्चों ने गणेश जी के विविध स्वरुपों को चित्रित कर अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। बच्चों ने भगवान गणपति के विविध मनोभाव का सुंदर चित्रण किया।

सर्वाधिक प्रविष्टि वाले स्कूल को मिले 51 हजार:
हर कैटेगिरी में रनरअप रहने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए। साथ ही इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले सभी 167 स्कूलों के प्रिंसीपल को सम्मान स्वरूप ट्रॉफी दी गई। 500 पेंटिंग से ज्यादा भेजने वाले हर स्कूल के लिए लकी ड्रॉ निकाला गया। 27 स्कूलों के लिए लकी ड्रॉ खोला गया। विजेता स्कूल की प्रिंसिपल को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। बेस्ट सपोर्टेव टीम का भी सम्मान किया गया।

2 Replies to “जयपुर:चित्रकला प्रतियोगिता ड्रॉइंग ओलम्पियाड विजेता विद्यार्थियों को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने किया सम्मानित

  1. I am really impressed together with your writing abilities as neatly as with the format to your blog. Is that this a paid subject or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it is uncommon to peer a nice weblog like this one today. I like khaasbaatindia.com ! It’s my: Beehiiv

  2. I’m really inspired along with your writing talents and also with the layout in your blog. Is that this a paid subject or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one nowadays. I like khaasbaatindia.com ! My is: Stan Store

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *