अंडाल‘ शिक्षक दिवस के मौके पर अण्डाल के चित्तरंजन इंस्टीट्यूट हॉल में सूरज नाथ दूबे मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह में अतिथियों ने विद्यार्थियों,शिक्षकों और विशिष्ट जनो को संबोधित करते हुए कहा कि, जीवन के हर मुश्किलों को गुरु ही आसान बनाता है और आपको सही रास्ता दिखाता है,लिहाजा गुरु को हमेशा सबसे ऊपर का दर्जा देना चाहिए। बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे सीनियर डीएमई (डीएसएल/यूडीएल) सचिंद्र कुमार गोस्वामी, मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा,एसीपी, अंडाल पिंटू सिन्हा,बीडीओ, अंडाल देबांजन दत्ता,उखड़ा आदर्श स्कूल के प्रिसिपल प्रवीण सिंह, ओसी, अंडाल तन्मय दत्ता,सीएसआर, प्रबंधक (डीएसटीपीएस) मोहम्मद शमीम, सीआई,उखड़ा,पिंटू मुखर्जी,आरपीएफ, इंस्पेक्टर कुशल कुमार, जीआरपी, ओसी,अंडाल रविंद्र नाथ प्रमाणिक आदि। अतिथियों ने दीप जलाकर समारोह को आगे बढ़ाया।इसके बाद सर्वपल्ली राधाकृष्णन और स्वर्गीय सूरज नाथ दुबे की तस्वीर पर फूल चढ़ाए गए।अतिथियों ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला।संजय सिन्हा ने समारोह के आयोजक अवनी भूषण दूबे को इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल का अंडाल ब्लॉक,एजुकेशन विंग का अध्यक्ष बनाया।उन्हें तमाम दस्तावेज सौंपे गए।इसअवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,नाटक,नृत्य सहित अन्य कई कार्यक्रम हुए।मेधावी विद्यार्थियों,शिक्षा एव्ं विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों और विभूतियों को सम्मानित किया गया। अंडाल डायरी के नाम से एक स्मारिका का विमोचन किया गया।साथ ही एहतेशाम अहमद की अंग्रेजी पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव अवनी भूषण दूबे, शिक्षक बिजय आर्या, मुनीर शमी, सुशांत शेखर, विजय दास, अमित साव, कालीचरण प्रसाद, एहतेशाम् अहमद, इरशाद आलम, धनुष धारी रॉय, संजय दास, हरेराम प्रसाद,जावेद इकबाल,नवाब सिद्दीकी आदि भी उपस्थित थे।
Related Articles
ख़ास बात एनजीओ ने की भागलपुर के अनाथ बच्चों की मदद
Spread the love भागलपुर:खास बात मीडिया समूह की सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी ने भागलपुर के अनाथ बच्चों की मदद करते हुए उन्हें गले लगाया।ज्ञात हो कि भागलपुर के चंपा नगर स्थित दारुल यतामा अनाथाश्रम पहुंचे संस्था के सदस्यगण और यहां के एक सौ बच्चों के साथ वक्त गुजारा और उन्हें लेखन सामग्री तथा […]
भागलपुर एएसपी पर अपने सरकारी ड्राइवर के साथ बदसलूकी का आरोप,
Spread the loveभागलपुर:भागलपुर शहर के एएसपी शुभम आर्य पर अपने सरकारी ड्राइवर के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. आरोप उनके सरकारी ड्राइवर ने ही लगाया है। ड्राइवर का कहना है कि एएसपी सिटी ने छोटी सी गलती के लिए उससे कान पकड़वा कर उठक-बैठक कराया है।उनके साथ जो सलूक किया है, वह बर्दाश्त करने […]
प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने किया मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित
Spread the loveअंडाल:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी और खास बात मीडिया समूह की ओर से अंडाल के शिबू पॉल मैरेज हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को विद्या रत्न एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल तथा खास बात मीडिया समूह के […]