समाचार

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान

Spread the love

जमालपुर:यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुंगेर यातायात पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रभात रंजन के‌ नेतृत्व में मुंगेर एवं जमालपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक ‘ यम हैं हम’ ‌की प्रस्तुति नाटय संस्था उत्सव,’ जमालपुर के द्वारा की गयी। इस नाटक का संदेश था कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले पुलिस से बच सकते हैं किंतु यमराज (अकाल मृत्यु) से नहीं बच सकते हैं। इस नाटक में राजीव रंजन राय, नवीन वर्मा, हलधर राउत, संजीत ठाकुर और ‌आर; ‌के पूनम श्री ने अभिनय किए। इस नाटक का निर्देशन वीरेंद्र सिंह ने ‌‌किया। इसके लेखक नवीन वर्मा थे। रुप सज्जा निरंजन पासवान ने किया। और वेश-भूषा हलधर राउत के थे। कार्यक्रम के सूत्रधार रवि भूषण वर्मा और अध्यक्ष उदय प्रकाश थे। इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में सहायक ‌जिला परिवहन पदाधिकारी साक्षी प्रिया, मोटरयान निरीक्षक मोहम्मद जमीर आलम उपस्थित थे। ‌‌( प्रणय कुमार मिश्रा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *