जमालपुर:यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुंगेर यातायात पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रभात रंजन के नेतृत्व में मुंगेर एवं जमालपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक ‘ यम हैं हम’ की प्रस्तुति नाटय संस्था उत्सव,’ जमालपुर के द्वारा की गयी। इस नाटक का संदेश था कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले पुलिस से बच सकते हैं किंतु यमराज (अकाल मृत्यु) से नहीं बच सकते हैं। इस नाटक में राजीव रंजन राय, नवीन वर्मा, हलधर राउत, संजीत ठाकुर और आर; के पूनम श्री ने अभिनय किए। इस नाटक का निर्देशन वीरेंद्र सिंह ने किया। इसके लेखक नवीन वर्मा थे। रुप सज्जा निरंजन पासवान ने किया। और वेश-भूषा हलधर राउत के थे। कार्यक्रम के सूत्रधार रवि भूषण वर्मा और अध्यक्ष उदय प्रकाश थे। इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी साक्षी प्रिया, मोटरयान निरीक्षक मोहम्मद जमीर आलम उपस्थित थे। ( प्रणय कुमार मिश्रा)
Related Articles
बराकर चैंबर में ट्रेड लाइसेंस के काम को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रोका
Spread the loveबराकर 10 अगस्त,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:बराकर कल्यानेश्वरी रोड़ स्थित श्री अग्रसेन भवन मे निगम के सहयोग से चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा लगाए गए ट्रेड लाइसेंस के कार्य को स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओ ने रोका.इस संबंध मे टीएमसी के युवा ने समीर घोष तथा सुबर्तो भादुड़ी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह […]
ऑल इंडिया कनफेडरेशन ऑफ एससी एसटी ऑर्गेनाइजेशन, पश्चिम बर्धमान द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन
Spread the loveकुल्टी :ऑल इंडिया कनफेडरेशन ऑफ एससी एसटी ऑर्गेनाइजेशन पश्चिम बर्धमान द्वारा नियामतपुर के इस्को रोड स्थित एक मैरिज हॉल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट अध्यक्ष वासुदेव मंडल विशेष अतिथि स्टेट जनरल सेक्रेटरी सपन कुमार हलदर प्रवक्ता सह स्टेट सहायक महासचिव अरूप […]
संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की पूजा,मुख्य पुरोहित ने किया मंत्रोच्चार
Spread the loveकुल्टी: कुल्टी अंतर्गत राधानगर में मध्यदेशीय वैश्य समाज के कुलदेवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का ६४ वां साप्ताहिक पूजा आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा ट्रस्ट राधानगर के उपाध्यक्ष श्री निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय और महिला कमिटी प्रमुख सुश्री रीना साव के तरफ से मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित बिनोद पाण्डेय जी के द्वारा संपन्न […]