आसनसोल:स्कूली छात्रा के लापता होने पर सनसनी मची हुई है।ज्ञात हो कि एसबी गोराई रोड स्थित संत मेरी स्कूल में नौवीं की छात्रा दिव्या कुमारी खरवार सोमवार से ही स्कूल ड्रेस में गायब है।उसके पिता गंगा प्रसाद खरवार ने बताया कि सोमवार को लगभग डेढ़ बजे वह छुट्टी के बाद स्कूल से निकली नगर घर नहीं पहुंची।कल्याणपुर हाउसिंग की रहने वाली दिव्या का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।पूरा परिवार उसे ढूंढने में लगा है।किसी अनहोनी की आशंका से वे कांप उठते हैं।इस बाबत आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।सवाल ये उठता है कि आखिर दिव्या गई कहां?उसे आसमान खा गया या धरती निगल गई?
