कुल्टी:कुल्टी के आई जी न्यू कॉलोनी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर रविवार शाम को खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। आई जी न्यू कॉलोनी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी के नेतृत्व में दुर्गापूजा के लिए आयोजित खूंटी पूजा में दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों सहित स्थानीय लोग मौजूद थे। इस अवसर पर पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन के बाद दुर्गापूजा स्थल पर खूंटी पूजा की गई। सचिव पलविंदर सिंह ने कहा कि आई जी न्यू कॉलोनी दुर्गापूजा कौमी एकता की प्रतीक है। यहां सभी समुदाय के लोग मिलकर दुर्गापूजा उत्सव को धूमधाम से मनाते है। इस वर्ष सरकार के दिशानिर्देश का पालन करते हुए दुर्गापूजा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। वहीं खूंटी पूजा होने से लोगों में उल्लास एवं खुशी देखी गई। खूंटी पूजाके दौरान स्थानीय महिलाओं भी शामिल हुई। इस अवसर पर कुल्टी आई जी न्यू कॉलोनी कमेटी के बापी घोष, संजय साहनी, परदीप शर्मा, सुकनतो रॉय, भोलू खान, राजपाल, मोन, भोला, सोनई, दिगंबर, उपेन, अमित, सरोज, सुनील, राजेश, जाहुल, रौशन सहित स्थानीय श्रद्धालु एवं पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
Related Articles
गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी समागम को लेकर रानीगंज बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक: सुजीत सिंह मक्कड़
Spread the love3 को खंडे बाटे का अमृत संचार 4 को हेल्थ कैंप के साथ समागम गुरबाणी कीर्तन का आसनसोल:बृहस्पतिवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर में अहम बैठक की गई यहां पर रानीगंज बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि गण एवं आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा […]
कुल्टी के नवनियुक्त थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आज एक कार्यक्रम द्वारा कुल्टी थाना परिसर में बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तरफ से नव नियुक्त थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता को सम्मानित किया।चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारी को बराकर क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।इसके अलावा व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर बातचीत की।कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता […]
सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल ने मनाया हिंदी दिवस
Spread the loveAsansol:एक छोटी सी पहल सामाजिक संस्था द्वारा संध्या शिव स्थान बर्नपुर के प्रांगण में हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बर्नपुर के विभिन्न विद्यालयों से कूल 200 विद्यार्थियों ने कक्षा अनूसार प्रतियोगिता में भाग लिया और संस्था द्वारा भाग लिए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों सहित […]