प्रादेशिक

भजनपुरा में लगातार 29 वीं बार श्री कृष्ण जन्म छठी महोत्सव मनाया गया

Spread the love

दिल्ली:हिंदू पर्व समिती भजन पुरा के तत्वाधान में लगातार 29 वीं बार श्री कृष्ण जन्म छठी महोत्सव मनाया गया , सुबह ही लड्डू गोपाल को पंचामृत स्नान कराया गया और नए वस्त्र धारण कराए गए तत्पश्चात कान्हा की सखियां ग्रुप ने भजन कीर्तन किया और श्याम वंदना की और राष्ट्र एवम धर्म प्रेमियों की सुख समृद्धि की कामना की।समिती के संयोजक रोहताश कश्यप के संयोजन में यह कार्यक्रम हुआ ।
महोत्सव को सफल बनाने में हिंदू पर्व समिती के सभी सदस्यों का एवम् क्षेत्र के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा । लड्डू गोपाल को मिष्ठान, खीर,कढ़ी चावल , छोले का भोग लगाकर आरती की और कन्या पूजन करने के बाद *विशाल भंडारा* किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने कढ़ी चावल छोले का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुनीत कुमार, सांसद प्रतिनिधी मुकेश गोयल, कान्हा की सखियां की संयोजिका संगीता रानी समिती के सदस्य श्री विजय बंसल,श्री राकेश शर्मा,श्री विपिन कुमार,श्री धीरेन्द्र माहेश्वरी, श्री अजय मोहन शर्मा, श्री रविंद्र माहेश्वरी, श्री डा. नवीन गुप्ता, श्री देवेन्द्र आर्य, श्री रमेश कुमार, पंकज खरबंदा,श्री दीपक राघव,श्री प्रवीण भोला, एडवोकेट प्रभा वर्मा, श्री राजेश गुप्ता, श्री अनिल बजाज, श्री गोपाल शर्मा, श्री विपिन कुमार, श्री लोकेश वर्मा,उमा रानी , हर्ष कुमार, अभिमन्यु, नरेश भाटी, डा नवीन सिंह, विनेश, रमा, पूजा, राखी जैन, देवेंद्र जैन, आरती, आहुति, सुनीता पूजा, वर्षा सहित सभी प्रमुख महिला मंडल व सहयोगी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *