आसनसोल:पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा पुलिस दिवस के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले आसनसोल दक्षिण थाना, आसनसोल पुलिस पोस्ट एवं भगत सिंह मोड़ ट्रेफिक गार्ड आदि क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर शाखा के सचिव श्री अनिल मोहनका ने बताया की पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष पुलिस दिवस का पालन किया जाता है और इस अवसर पर हम अपने निकटतम थाना क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न पदाधिकारी को उनका सम्मान करते हैं एवं उनका अभिनंदन करते हैं ! वे दिन रात हमारी सेवा में तत्पर रहते हैं उनको नमन है सम्मेलन की ओर से ! आसनसोल दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज श्री कौशिक कुंडू सेकंड ऑफिसर श्रीमती अनन्या दे, सब इंस्पेक्टर रूपाली बनर्जी तथा अन्य दक्षिण थाना अधिकारियों एवं साउथ पुलिस पोस्ट के इंचार्ज श्री संजीव दे एवं भगत सिंह मोड ट्रैफिक के इंचार्ज श्री मिश्रा जी को पुष्प गुछ एवं शॉल देकर तथा सभी के बीच में मिठाई बांटकर उनका सम्मान और अभिनंदन किया। साथ ही साथ शाखा की ओर से उनके एवं उनके परिवार के प्रति उज्जवल भविष्य की कामना की गई वहीं दूसरी और दक्षिण थाना प्रभारी श्री कौशिक कुंडू ने इस कार्य के लिए एक बार पुनः सम्मेलन को धन्यवाद दिया उन्होंने अपने वक्तव्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष *मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा* यह कार्यक्रम करती है और मेरा सौभाग्य है कि यह द्वितीय वर्ष में उनसे यह सम्मान पा रहा हूं ! सम्मेलन शाखा की ओर से निरंतर आम लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जाते रहते हैं इसलिए उन्होंने भारी प्रशंसा की। साथ ही साथ सभी सदस्यों का दक्षिण थाना की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया ! शिल्पांचल शाखा की और से शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, शंकर शर्मा, मनोज बैस्य, विशाल मावंडिया, विशाल बंसल, आनंद पारीक और अभिषेक केड़िया आदि सदस्य उपस्थित थे !
Related Articles
वेस्ट बंगाल काउंसिल आफ हायर सकेंडरी एजुकेशन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Spread the loveदुर्गापुर,खास बात इंडिया:जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर वेस्ट बंगाल काउंसिल आफ हायर सकेंडरी एजुकेशन की ओर से सोमवार को पश्चिम बर्द्धमान जिला की बैठक दुर्गापुर के सृजनी सभागार में हुई। इस बैठक में काउंसिल के अध्यक्ष डा. चिरंजीत भट्टाचार्य, सचिव तापस मुखर्जी, जिला स्कूल निरीक्षक सुनीति सनफुई, पुलिस उपायुक्त अभिषेक […]
लेखन के क्षेत्र में एक अलग पहचान है भागलपुर की शारदा श्रीवास्तव की
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया::शारदा श्रीवास्तव किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, बल्कि इनकी अपनी कुछ विशेष अदाएं ही इनकी अपनी पहचान करती है। जैसे की छोटी सी उम्र से ही लेखनी के क्षेत्र में लघु कथा लिखना,पेंटिंग में भी अच्छी रुचि रखना बहुत सारी खूबियां है।बचपन से ले कर यौनावस्था तक हर कार्य को […]
सेवामूलक कार्यों में निरत है आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स:शंभू झा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: एवं प्रचंड़ गर्मी में भी पश्चिम बंगाल सरकार के ” दुआरे सरकार “में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स अपना नैतिक दायित्व निभाता आ रहा है . आज भी सचिव शम्भु नाथ झा ने मोर्चा संभाले रखा . श्री झा ने कहा सभी काम सरकार नहीं कर सकती , हमलोग भी समाज के […]
When someone writes an article he/she keeps the plan of
a user in his/her brain that how a user can understand it. Thus that’s why this paragraph
is amazing. Thanks!
obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again
Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter is palpable, and it’s clear that you pour your heart and soul into every post. Keep up the incredible work!