आसनसोल:सोमवार को नींघा कोलियरी में निंघां कोलियरी के फोरमैन मैकेनिक मोहम्मद असगर अली खान के दिनांक 31/08/2024 को अवकाश प्राप्ति के उपरांत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असगर अली खान को एक मोमेंटो, घड़ी, पुष्प गुच्छ,मिठाई, बैग एवं अन्य उपहार के साथ सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता एवं मंच संचालन मनोज कुमार चौबे के द्वारा की गई। सम्मान समारोह में निघा खान समूह के अभिकर्ता स्नेहांशु राय, कोलियरी प्रबंधक संतोष घोष, कोलियरी इंजीनियर राहुल कुमार निंघा खान समूह के कार्मिक प्रबंधक अजीत कुमार मजूमदार निंघा के सेफ्टी ऑफिसर लक्ष्मण पाल, सहायक प्रबंधक अजय कुमार सिंह के साथ-साथ श्रम संगठन में भारतीय मजदूर संघ के विजय सिंह, मनोज कुमार चौबे, दिलीप नोनिया इनमोसा के ओमप्रकाश, बीके सिंह सीटू के राम जी कोइरी, आई एन टी टी यू सी के विश्वनाथ बनर्जी कल्याण दा, इंटक के प्रताप सिंह साथ में नीतिश सिंह, हीरालाल मुखर्जी, चंदन मिश्रा, पार्थो समानता अभय सिंह, स्नेहासिश आदि उपस्थित थे।
