आसनसोल:देश में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने केंद्र और राज्य सरकारों से कई मांगें की हैं।ज्ञात हो कि संस्था की ओर से शहर के आश्रम मोड़ से एक कैंडल मार्च निकाला गया,जो आसनसोल नगर निगम मोड़ तक जाकर खत्म हुआ।यहां एक सभा की गई।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि आरजी कर अस्पताल के दोषियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि हर जिला और ब्लॉक लेवल के अस्पतालों में हर जगह सीसी टीवी कैमरे होने चाहिए।लाइट और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल की हालत भी बेहद खराब है।न कैमरों का इंतजाम है,न सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है।इस पहलू पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।कैंडल मार्च में लगभग पांच सौ महिलाओं और संस्था के सदस्यों ने हिस्सा लिया।जोर शोर से ‘ वी वांट जस्टिस ‘ के नारे लगाए गए।सभी ने आरजी कर के दोषियों के फांसी की मांग की।उपस्थित थे संस्था के पदाधिकारी संजय दास,दीपक मित्रा,अनिता सिंह, मो. जावेद इकबाल, मो. अमजद अंसारी, डॉ. सीएन प्रसाद, हरे राम कहार,सबिता सिंह,अमित सिंह, मो. मुकीम,बंटी खान,सतबीर सिंह आदि।सभी ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया।
Related Articles
Asansol MP by Election: बिहारी बाबू को टक्कर देंगी बंगाल की बेटी
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:आखिरकार भाजपा ने आसनसोल लोकसभा उप चुनाव के लिए आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल को उम्मीदवार घोषित कर दिया।बिहारी बाबू शत्रुधन सिन्हा को तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।ज्ञात हो की 12 अप्रैल को यहां चुनाव होना है। 00 Post Views: 1,078
ईसीएल मुख्यालय में हर्षो-उल्लास के साथ मनाई गयी कविगुरु रवीन्द्र जयंती
Spread the loveआसनसोल:मंगलवार को कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की 162वी जयंती ईसीएल मुख्यालय में बड़े धूमधाम से मनायी गयी। इस मौक़े पर ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पांडा, निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक( कार्मिक) आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी) योजना एवं परियोजना नीलेंदु कुमार सिंह एवं निदेशक(तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि राय ने गुरुदेव की प्रतिमा पर […]
भागलपुर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हुआ पुरजोर स्वागत,विकास कार्यों का लिया जायजा
Spread the loveभागलपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर पहुंचे। सुबह तकरीबन 11 बजे सीएम का हेलीकोप्टर अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल पर बने हैलीपैड पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री आश्रय स्थल गए। यहां पर उन्होंने विभिन्न विभागों के लगे 16 स्टाल का निरीक्षण किया। आश्रय स्थल से निकलने के बाद नीतीश कुमार गणेशपुर […]