चित्तरंजन:झारखंड की जन सेवा पार्टी के न्याय की मांग पर देश के रेलमंत्री और चिरेका महाप्रबंधक का पुतला दहन करने पार्टी के संयोजक राकेश लाल के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने रेलमंत्री और चिरेका महाप्रबंधक के लिए एक के बाद एक बेशकीमती परमाणुनुमा नारों के 75 हथगोले छोड़े। न्याय के लिए रेलमंत्री और चिरेका महाप्रबंधक की आंख पर बंधी पट्टी को खोलने के लिए रविवार को मिहीजाम के बेसिक स्कूल से एक नम्बर गेट तक जन सैलाव उमडा।हांलाकि, चिरेका प्रशासन ने पार्टी संयोजक राकेश लाल के नाम लिखे पत्र में उनके सारी मांगों को बेबुनियाद बताया है।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद उर्फ़ पारो शैवलिनी के एक सवाल के जवाब में राकेश लाल ने कहा कि मंदिर आस्था की जगह है उसे तोड़ने की जगह चित्तरंजन रेल नगरी में एक कब्रिस्तान और एक गुरुद्वारा बनवाने की खास मांग पारो शैवलिनी को करना चाहिए।
पारो शैवलिनी के एक खास सवाल के जवाब में राकेश लाल ने जो कहा उसमें अंतिम पांच लाइन (चित्तरंजन रेल नगरी में कब्रिस्तान और गुरुद्वारा बनवाने की मांग) को छोड़ कर पढ़ा जा़य।