मनोरंजन

न्यूज एंकर निधि सिंह को मिला इस मिस एशिया का खिताब

Spread the love

दिल्ली:निधि सिंह एक न्यूज़ एंकर है जिन्होंने काफी चैनलों में काम किया है और साथ ही मिस एशिया वर्ल्ड का किताब जो वियतनाम में आयोजित किया गया था 52 लड़कियों में से निधि ने अपनी जगह बनाई, आज अपने नाम कर लिया उन्होंने भारत के लिए तक जीत कर लेकर आ रही है 1 सितंबर 2024 को निधि सिंह।निधि सिंह काफी मल्टी टैलेंटेड है उन्होंने मिस यूनिवर्स का नेशनल लेवल पर किताब भी अपने नाम किया था B Bharat 24 न्यूज़ चैनल की एंकर है साथ ही 2023 me साथ ही उन्होंने 1510 अवार्ड अपने नाम कर चुकी है अभी तक कुमाऊं केसरी की ब्रांड एम्बेसडर हैं।
इंटरनेशनल इक्विटेबल हुमन राइट्स सोशल काउंसिल के प्रेसिडेंट दिल्ली की है। निधि सिंह को कई राजकीय सम्मान भी मिल चुके हैं जिसमें हिमाचल राज्य के सम्मान कर्नाटक राजकीय सम्मान जापान रसिया उज़्बेकिस्तान कई जगह से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है उनके बेहतरीन कार्य करने के लिए समाज के प्रति और आज भारत को
मिस एशिया वर्ल्ड वियतनाम का तक अपने नाम करके पूरे भारत को उन पर गर्व है जल्दी भारत लौट रही है।निधि सिंह के जीवन की कहानी बताएं तो बहुत ही संघर्ष वाला समय रहा है उनके जीवन में उन्होंने डटकर मुकाबला किया है हमेशा और निधि सिंह हमेशा कहती हैं जीवन है तो सुख-दुख आता रहेगा उसको आप कैसे फेस करते हो वह आप पर निर्भर करता है।