(पारो शैवलिनी की रपट)
चित्तरंजन:कोलकाता में अमानवीय घटना के विरोध में न्याय की मांग पर ममता सरकार को घेरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की शाम अमलादही बाज़ार के बस स्टैण्ड से एक विरोध जुलूस निकला।यह जुलूस बाज़ार के ही नीचू काली मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।वी वांट जस्टिस के गगनभेदी नारों के साथ ताल में ताल मिलाते हुए बंगाल सरकार की थू-थू की गई।इस विरोध जुलूस में मुख्य रूप से अभिषेक मंडल, जीत गोलाई, रानी राय व मधु राय के साथ भारी संख्या में युवक-युवतियां शामिल थी। जुलूस को नेतृत्व दे रही रानी व मधु ने कहा, पूरे देश में जहां नारी सशक्तिकरण के नाम पर युवतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं पूरे बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री के राज में युवतियों के साथ ना सिर्फ बलात्कार किया जा रहा है अपितु उसकी हत्या कर दी जा रही है। ऐसी ममतामयी सरकार की हमें जरूरत नहीं है।