धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन के बैनर तले धनबाद रेल मंडल के धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल कर्मियों ने केंद सरकार के द्वारा लागू किए गए UPS के विरोध में शनिवार को प्रतिरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग की। धनबाद रेल मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव ने कहा की हमलोगो को ना तो NPS चाहिए ना तो UPS चाहिए सिर्फ OPS चाहिए। कहा की ओल्ड पेंशन स्कीम हम लोगों का संवैधानिक अधिकार जिसे हम लोग लेकर रहेंगे, इसे लेकर लगातार हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे उसके बाद भी OPS लागू नहीं किया गया तो हमलोग पूरे रेलवे का चक्का जाम करेंगे। वही कर्मी बी आर सिंह ने कहा की UPS, NPS से भी खराब है हमलोग को हर हाल में OPS चाहिए। ये पेंशन को खत्म करने की साजिश है। OPS में कभी भी पेंशन का पूरा पैसा ले सकते है लेकिन NPS आधा भी नहीं मिलेगा।
