(पारो शैवलिनी की रपट)
चित्तरंजन:चित्तरंजन के रेल नगरी स्थित एक नम्बर गेट पर आगामी रविवार एक सिप्तम्बर को देश के रेलमंत्री के साथ चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के महाप्रबंधक का पुतला जलाया जायेगा। इस बात की जानकारी जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद उर्फ़ पारो शैवलिनी को देते हुए बताया कि चिरेका प्रशासन को अपनी मनमानी करने से कई बार रोका-टोका गया है।परन्तु चिरेका प्रशासन ” दिल है कि मानता नहीं ” के तर्ज पर अब भी अपनी मनमर्जी पर बुलडोजर नहीं चला रही है। इसकी गलत नीतियों के विरोध में मैं जनता की खास पार्टी जन सेवा पार्टी के सभी पदाधिकारों समेत एक नम्बर गेट पर जमा होकर चित्तरंजन से सटे झारखंडी एरिया मिहीजाम के बेरोजगार युवा शक्ति,नारी शक्ति के साथ – साथ कानगोई,कुर्मीपाडा के पॉकेट गेट को खुलवाने के साथ -साथ मिहीजाम की अन्य समस्याओं को लेकर एक नम्बर गेट को जाम कर वहां रेल मंत्री के साथ चिरेका महाप्रबंधक का पुतला दहन किया जायेगा। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता छोटे लाल मंडल,नगर अध्यक्ष पवन देव राय, नगर मंत्री अचिन्तो मंडल, कंचन देवी समेत मिहीजाम तथा चित्तरंजन के के सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे।