प्रादेशिक

विद्यासागर में बनेगा 60 करोड़ की लागत से महिला महाविद्यालय

Spread the love

* दुमका के बाद होगा सबसे बड़ा महाविद्यालय
( पारो शैवलिनी की रपट )
जामताड़ा:झारखंड के जामताडा जिला अधीन विद्यासागर जो करमाटाड के नाम से इनदिनों साइबर क्राइम के लिए जगत प्रसिद्ध रहा।इसी कलंक को मिटाने के लिए झारखंड के ग्रामीण व शहरी विकास मंत्री जामताडा निवासी डॉक्टर इरफान अंसारी ने इस महिला महाविद्यालय के लिए विद्यासागर को चुना।
मंत्री ने बताया,जामताडा के बगरूडीह में इस नए महिला महाविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की है। एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा,चुंकि इस बदलाव के युग में नारी सशक्तिकरण की मांग है। इसलिए भी यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ताकि बेटियों के सपने को नई उड़ान मिल सके।
मंत्री के इस योजना से आने वाले समय में झारखंड के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी।