राष्ट्रीय

 पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ का डेलिगेशन अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से मिला

Spread the love

नई दिल्ली: 29 अगस्त 2024 (संवाददाता) राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक व पूर्व सदस्य सेंट्रल वफ़्क़ कौंसिल मोहम्मद इरफ़ान अहमद व राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने आज वक़्फ संशोधन विधेयक को लेकर माननीय केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजीजु जी से उनके निवास पर गहन और व्यापक चर्चा कर पिछड़े अति पिछड़े मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए वक़्फ संशोधन से संबंधित अपना पक्ष रखा व मंत्री महोदय को वक़्फ की हर समस्या से रूबरू कराया और यह भी कहा कि वक़्फ की जमीन या उसकी आमदनी से भारत के मुस्लिम समाज का प्रत्येक राज्यों में उत्थान करने के लिए जिलेवार समिति बनाई जाए जिससे मुस्लिम समाज के घर-घर तक पहुंचा जाए। श्री किरेन जी ने तमाम गंभीर विषयों को ध्यानपूर्वक सभी को सुना और डेलिगेशन को आश्वासन भी दिया कि वक़्फ विधेयक से संबंधित उपजी भ्रांतियों का निराकरण और संरक्षण जेपीसी कमेटी में अवश्य किया जाएगा !!

प्रतिनिधि मंडल को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के पिछड़े अति पिछड़े वर्ग का इस बिल के माध्यम से खास ध्यान रखा जाए !!इस डेलिगेशन में संस्था के पदाधिकारी राष्ट्रीय संरक्षक सरफराज अली सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश, मोहम्मद सगीर प्रभारी दिल्ली, चौधरी शरीफ पूर्व सदस्य दिल्ली वक़्फ बोर्ड, मौलाना कारी इंतजार सहाब, मुफ्ती हसन रजा कादरी,
आजाद, इन्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के इमाम हिफजुररहमान सहाब, मोहतरमा मीनू खान, सुहेल अल्वी, यूनुस खान, कामरान चौधरी आदि पदाधिकारी और मौजिज हज़रात मौजुद रहे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *