पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्रोही कवि
आसनसोल:बांग्ला के विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम पुण्यतिथि पर याद किए गए।गुरुवार को अड्डा गेस्ट हाउस के सभाकक्ष में डीएम एस पोन्नाबालन,अड्डा के चेयरमैन कवि dutta सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।काजी नजरुल इस्लाम बांगला कवि, संगीतज्ञ और दार्शनिक थे।इनका जन्म 24 मई 1889 को पश्चिम बंगाल के वर्धमान (अब पश्चिम बर्धमान)जिले में हुआ था।पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश दोनों ही जगह काजी नजरुल की कविताओं को एक-सा आदर प्राप्त है। धार्मिक कट्टरता के खिलाफ कविताएं लिखने और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपने बागी तेवरों के कारण उन्हें विद्रोही कवि का भी दर्जा मिला।
चुरुलिया गांव में एक गरीब मुस्लिम परिवार में जन्मने के कारण प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा कुछ खास नहीं रही। मजहबी शिक्षा मिली. बाद में किशोरावस्था में थिएटर समूहों के साथ काम करते-करते काजी नजरुल इस्लाम ने कविता, नाटक एवं साहित्य की पढ़ाई की।चुरुलिया गांव में एक गरीब मुस्लिम परिवार में जन्मने के कारण प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा कुछ खास नहीं रही।मजहबी शिक्षा मिली। बाद में किशोरावस्था में थिएटर समूहों के साथ काम करते-करते काजी नजरुल इस्लाम ने कविता, नाटक एवं साहित्य की पढ़ाई की।अपनी कविताओं के माध्यम से काजी नजरुल इस्लाम ने सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल बनाई. उन्होंने हिंदू धर्मगंथ्र पढ़े और मूलतः कृष्ण भजन लिखा करते।अपनी कविताओं के माध्यम से काजी नजरुल इस्लाम ने सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल बनाई। उन्होंने हिंदू धर्मगंथ्र पढ़े और मूलतः कृष्ण भजन लिखा करते। डीएम ने उनके व्यक्तित्व को रेखांकित किया।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?