सीतारामपुर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन स्थित निचे बाज़ार ओल्ड सेंट्रल केबिन पुल के पास से बुधवार संध्या 7 बजे पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ सीतारामपुर ब्रांच के साथ सयुक्त रूप से आदिकर्ण फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा चिकित्सक की दर्दनाक हादसे की न्याय की मांग पर मोमबत्ती मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया गया। उक्त मौन मोमबत्ती जुलूस में स्कूल, कॉलेज के साथ साथ काफ़ी सँख्या में महिलाओं की उपस्थिति रहीं। मौन मोमबत्ती जुलूस में पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ सीतारामपुर ब्रांच से उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, सचिव राजेश हेला, नीतू कुमारीके साथ अद्वितीय पॉल, रोहित कुमार, पंकज प्रसाद तीन सहायक सचिव, विकास कुमार राम, प्रमोद कुमार महतों, राहुल दत्ता तीन ऑर्गनाइजेशन सचिव, सौरव कुमार कोषाध्यक्ष के साथ साथ सदस्य संतोष कुमार, संदीप कुमार उपस्थित थे। पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ सीतारामपुर ब्रांच के अच्छे उद्देश्य से किये गये मौन जुलूस के माध्यम से न्याय मिले महिला चिकित्सक को। इस विरोध प्रकट सवेदनशील मामले पर आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने नम्रता से कहा रेलवे कर्मचारी संघ ने मौन मोमबत्ती जुलूस निकाल कर समाज में यह संदेश दिया हैं। रेलवे भी समाज के हर वर्ग के साथ हमेशा रहता हैं। महिला चिकित्सक की दर्दनाक घटना ने महिला सुरक्षा व्यवस्था पर एक प्रशन चिन्ह बना दिया हैं। श्री वर्मा ने कहा चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया हैं। उनकी उनके अस्पताल में दर्दनाक मौत क़ाफी चिंताजनक हैं। आदिकर्ण फाउंडेशन की ओर से काजल दास, कवि सिंह, रूपा दास, आरती दास, लखी हेमरम, सुमित्रा हासदा के साथ क़ाफी संख्या में महिला, छात्राएं थीं। मौन जुलूस सीतारामपुर नीचे बाज़ार से टैगोर फुटबॉल से सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन बाहर मोमबत्ती लेकर खड़े होकर मानव चेन के बाद नमन आँखों से दुःख प्रकट कर समाप्त किया।
Related Articles
नगरनिगम ने सात सफाई कर्मचारियों को किए हैं भुगतान, डी एम ने मांगी रिपोर्ट
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया: नगरनिगम में काम कर रहे सफाई मजदूरों को फर्जी तरीके से भुगतान करने के आरोपों की जांच जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। डी एम ने निगम के प्रशासन से भुगतान किए गए मजदूरों का पूरा लेखा जोखा तलब किया है।इसके अलावा किन किन वार्डों में काम कराया जा रहा […]
चित्तरंजन : ऐतिहासिक मई दिवस पर सभी मजदूर भाई-बहनों एक हो के नारे से गूंजता रहा रेल नगरी
Spread the love( पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन:ऐतिहासिक मई दिवस पर चित्तरंजन रेल नगरी के समस्त आठ एरिया में सभी मजदूर भाई-बहन एक हो का नारा बुलंद होता रहा। सुबह सात बजे बो-मारकेट स्थित लेबर यूनियन कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो पूरे रेल नगरी का भ्रमण कर वापस यूनियन कार्यालय पहुंची। जहां यूनियन […]
आसनसोल में मना हूल दिवस,आदिवासियों के हक और हुकूक की बात हुई
Spread the loveआसनसोल, ख़ास बात इंडिया:शहर में नेशनल हाईवे दो पर हूल दिवस मनाया गया.इस दौरान राज्य के मंत्री मलय घटक,जिलाधिकारी विभु गोयल,आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,सदस्य अभिजीत घटक,पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे.सभी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया और आदिवासियों के हक […]