बर्नपुर : इस्पात नगरी बर्नपुर में खेल पर लिखी पुस्तक की रिलॉन्चिंग की गई।दरअसल बर्नपुर के अनिकेत मिश्रा ने हाल ही में ओलंपिक पर एक पुस्तक लिखी है।पुस्तक का नाम ‘ 125 ईयर आफ ओलंपिक है ‘। इस पुस्तक की भूमिका ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखी है। रूपा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक को खिलाड़ियों और पाठकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।गुरुवार को अनिकेत की इस पुस्तक का बर्नपुर क्रिकेट क्लब में रिलॉन्चिंग की गई। सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के निदेशक सुशील कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया। अतिथियों ने इसे शिल्पांचल के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया और अनिकेत की प्रशंसा की। अनिकेत की यह किताब लगभग 3 महीने पहले लॉन्च हो चुकी है और बड़े खिलाड़ियों तक पहुंच चुकी है।बाजार में भी बिक रही है।ज्ञात हो कि बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल का छात्र अनिकेत इससे पहले भी दो किताबें लिख चुका है।यह उसकी तीसरी पुस्तक है।अनिकेत के पिता कमलेंदु मिश्रा भी खेल जगत से जुड़े हुए हैं।इस मौके पर हेल्थवर्ल्ड अस्पताल द्वारा खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। गौरतलब है कि अनिकेत ने अपनी पुस्तक ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर और बैडमिंटन में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले लक्ष्य सेन को भेंट की है। इस पुस्तक में ओलंपिक से जुड़े विविध स्मरणीय और ऐतिहासिक तथ्यों का जिक्र है। इसमें 1896 में एथेंस ओलंपिक का सिलसिलेवार विवरण है तथा 2020 टोकियो ओलंपिक का भी जिक्र है। अनिकेत मिश्रा क्रिकेट फीफा विश्वकप में उच्च अधिकारी के रूप में कार्यरत है। इससे पूर्व वे 2020 में नो दी धोनी और 2021 में आइपीएल क्विज बुक लिख चुके है। कमलेंदु मिश्रा ने बताया कि अनिकेत बचपन से ही खेल और क्विज में लगाव रखता था। 2014 से ही फीफा विश्वकप के सभी आयोजनों से जुड़ा रहा है।सभी अतिथियों ने इसकी सराहना की।इस अवसर पर अपने जमाने के फुटबॉलर शिवनाथ बाउरी,विश्वजीत दास, ओएल थॉमस आदि भी उपस्थित थे।इन सभी का स्वागत किया गया।
Related Articles
दिल्ली:भजनपुरा के गुलफाम ने जीता पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल
Spread the loveदिल्ली:नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अयोजित हुई जिसमें गुलफाम अहमद ने 59 किलोग्राम बॉडी वेट कैटेगरी में 151 किलोग्राम लिफ्ट करके गोल्ड मेडल जीता इसी के साथ तमिलनाडु के सर्वना ने सिल्वर और केरल के जॉबी मैथ्यू ने कांस्य पदक जीता।गुलफाम अहमद इस पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 7 […]
विजय राय मेमोरियल फुटबॉल टूनामेंट का शांतिभूषण ने किया उद्घाटन
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया: : अधिकतर युवक अपने मोबाइल से गेम खेलते है जो कि शरीर के लिए हानिकारक है. खेल से शरीर स्वस्थ रहता है.उक्त बातें नितुरिया तृणमूल हिंदी प्रकोष्ट पुरुलिया जिला अध्यक्ष सह नितुरिया पंचायत समिति के सह सभापति शांति भूषण प्रसाद यादव ने शनिवार को कुल्टी स्थित बिरला रॉड में सरस्वती […]
Bhagalpur:खो-खो एवं बैडमिंटन खेल विद्या में नामांकन हेतु इच्छुक खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित
Spread the loveभागलपुर:खेल विभाग ,बिहार सरकार जिला प्रशासन भागलपुर एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा भागलपुर में स्वीकृत गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खो-खो एवं बैडमिंटन खेल विद्या में नामांकन हेतु आज सैनडिस्क कंपाउंड स्टेडियम में इच्छुक खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट जिसके अंतर्गत शटल रन, बॉल […]