बर्नपुर : इस्पात नगरी बर्नपुर में खेल पर लिखी पुस्तक की रिलॉन्चिंग की गई।दरअसल बर्नपुर के अनिकेत मिश्रा ने हाल ही में ओलंपिक पर एक पुस्तक लिखी है।पुस्तक का नाम ‘ 125 ईयर आफ ओलंपिक है ‘। इस पुस्तक की भूमिका ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखी है। रूपा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक को खिलाड़ियों और पाठकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।गुरुवार को अनिकेत की इस पुस्तक का बर्नपुर क्रिकेट क्लब में रिलॉन्चिंग की गई। सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के निदेशक सुशील कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया। अतिथियों ने इसे शिल्पांचल के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया और अनिकेत की प्रशंसा की। अनिकेत की यह किताब लगभग 3 महीने पहले लॉन्च हो चुकी है और बड़े खिलाड़ियों तक पहुंच चुकी है।बाजार में भी बिक रही है।ज्ञात हो कि बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल का छात्र अनिकेत इससे पहले भी दो किताबें लिख चुका है।यह उसकी तीसरी पुस्तक है।अनिकेत के पिता कमलेंदु मिश्रा भी खेल जगत से जुड़े हुए हैं।इस मौके पर हेल्थवर्ल्ड अस्पताल द्वारा खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। गौरतलब है कि अनिकेत ने अपनी पुस्तक ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर और बैडमिंटन में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले लक्ष्य सेन को भेंट की है। इस पुस्तक में ओलंपिक से जुड़े विविध स्मरणीय और ऐतिहासिक तथ्यों का जिक्र है। इसमें 1896 में एथेंस ओलंपिक का सिलसिलेवार विवरण है तथा 2020 टोकियो ओलंपिक का भी जिक्र है। अनिकेत मिश्रा क्रिकेट फीफा विश्वकप में उच्च अधिकारी के रूप में कार्यरत है। इससे पूर्व वे 2020 में नो दी धोनी और 2021 में आइपीएल क्विज बुक लिख चुके है। कमलेंदु मिश्रा ने बताया कि अनिकेत बचपन से ही खेल और क्विज में लगाव रखता था। 2014 से ही फीफा विश्वकप के सभी आयोजनों से जुड़ा रहा है।सभी अतिथियों ने इसकी सराहना की।इस अवसर पर अपने जमाने के फुटबॉलर शिवनाथ बाउरी,विश्वजीत दास, ओएल थॉमस आदि भी उपस्थित थे।इन सभी का स्वागत किया गया।
Related Articles
रानीगंज तृणमूल कांग्रेस की ओर से फुटबॉल का वितरण किया गया
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि 16:अगस्त को खेला होबे दिवस के रुप मे पुरे प्रदेश मे मनाया जाएगा . इसी क्रम मे आज आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड इलाके मे रानीगंज के गीर्जा पाड़ा इलाके मे इस वार्ड के टी एम सी नेता राजु […]
दिल्ली:केशव फाउंडेशन ने किया व्हील चेयर क्रिकेट मैच का आयोजन
Spread the loveदिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश भर में विकलांग लोगों का नाम बदलकर दिव्यांग नाम दिया था इन्हीं दिव्यांगजनों की प्रति भाव को देखते हुए इन्हें हौसला और इनका मनोबल बढ़ाया जा सके ताकि दिव्यांग जनों को भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सके इसी कड़ी […]
बॉक्सर शिक्षा नरवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर हमारा और देश का गौरव बढ़ाया है:सुभाष अग्रवाल
Spread the loveआसनसोल(सज्जन पारीक): शिल्पांचल के जाने-माने उद्योगपति,समाजसेवी व मैथन एलॉयज़ लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने खास बात इंडिया को बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रही सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में मैथन एलॉयज़ लिमिटेड द्वारा प्रायोजित बॉक्सर खिलाड़ी शिक्षा नरवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर हमारा और देश का गौरव बढ़ाया है। यह […]
DMCA ihlal raporu Google SEO ile web sitemizin görünürlüğü ve erişilebilirliği arttı. https://www.royalelektrik.com/sisli-halaskargazi-elektrikci/