समाचार

केशव फाउंडेशन के हेल्थ चेकअप शिविर में भजन सम्राट कुमार विशु द्वारा भव्य कीर्तन

Spread the love
  • दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार के शिव शक्ति मंदिर सी ब्लॉक में केशव इवेंट्स के 10 साल पूरे होने एवम केशव वर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में एक भव्य आयोजन किया गया ।इस आयोजन में संस्था द्वारा एक ही स्थान पर दिव्यांगीजन के लिए उपकरण ,गरीब और निर्धन बच्चो के लिए किताबे कापी आदि और सीनियर सिटीजन लोगो के लिए मंदिर में एक ही मंच पर सभी सभी सुविधाए उपलब्ध क राई गया। दीप प्रजनन केशव फाउंडेशन के सभा सदस्यो ने द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग जन के लिए उपकरण और गरीब बच्चो को कॉपी और किताबों का वितरण कृष्ण नगर विधायक एस के बग्गा जी द्वारा किया गया । बॉम्बे से सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कुमार विशु जी ,इंडिया की प्रथम महिला बाउंसर मेहरूनीषा ने बगहा सिर्फ केशव इवेंट्स के लिए ऐसे शिविर का आयोजन किया जाएगा। भवनेश दीक्षित और रजनी जोशी द्वारा केशव को पटका मोमेंस्टो शॉल भेंट किया गया । लगभग 350 से ज्यादा लोगो ने इन सुविधाओ का लाभ लिया ।अंत में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सलून 99,शिव शक्ति मंदिर यमुना विहार,शिक्षा से शिखर तक ,मोरल हॉस्पिटल गुरु कोचिंग इस कार्यक्रम की मुख्य सहयोगी संस्था रही ।। लोकेश वर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और मीडिया को बताया की आगे भी संस्था द्वारा ऐसे कई हस्तियों को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *