आसनसोल: बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर निघा कोलियरी के कोलियरी परिसर एवं फिल्टर प्लांट में फलदार, औषधीय एवं अन्य प्रकार के 100 से अधिक वर्षों का वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर आम कटहल जामुन अमरुद आसन आदि अन्य प्रकार के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। ए बी के एम एस के नरेंद्र सिंह, खान श्रमिक कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मृत्युंजय सिंह, संयुक्त महामंत्री धनंजय पांडे, कार्याध्यक्ष मनोज कुमार चौबे, क्षेत्रीय सचिव विजय सिंह, निंघा इकाई के सचिव दिलीप नोनिया अध्यक्ष कमरुद्दीन मियां कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ चंदन मिश्रा पड़ता समानता स्नेहसीश, लखु माझी, बैद्यनाथ कोड़ा, कल्पू लोहार, राजेश नोनिया आदिल हुसैन कौशर अली आदि उपस्थित थे इस अवसर पर ए बी के एम एम एस के नरेंद्र सिंह ने कहा की भारतीय मजदूर संघ ट्रेड यूनियन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना भरपूर योगदान देता है आज विश्व प्रदूषण की समस्या से एवं वर्ल्ड वार्मिंग से जूझ रहा है और इसका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है इसी अवसर पर हम पूरे एकल में के सभी इकाई एवं कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्य जोर-शोर से कर रहे है।
Related Articles
आसनसोल नगर निगम की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले,टैक्स भुगतान के लिए की गई अपील
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड की बैठक संपन्न हुई.इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की.उन्होंने कहा दुर्गा पूजा से पहले लोगों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और प्रत्येक बोरो क्षेत्र में 1.5 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे.उन्होंने लोगों से अनुरोध किया की प्रोपर्टी टैक्स समय से जमा […]
रानीगंज में हुई ऐतिहासिक श्री श्याम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा
Spread the loveRaniganj:रानीगंज के ऐतिहासिक श्री श्याम मंदिर का आज आखिर लम्बे वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार आज अनावरण और प्राण प्रतिष्ठा हुई।2015 साल से इस मन्दिर का निर्माण राजस्थान से आए दक्ष कारीगरों की देखरेख मे कार्य चल रहा था, कोरोना को लेकर बीच मे दो साल कार्य की गति धीमी रही परंतु […]
पश्चिम बंगाल: नैहाटी रेलवे स्टेशन पर एक युवक लाखों रुपयों के साथ दबोचा गया
Spread the loveनैहाटी:बंगाल के नैहाटी से एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आ रही है। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने लाखों रुपये बरामद किया है। एक युवक की बैग की तलाशाी लेने के दौरान लगभग 61 लाख से अधिक रुपये बरामद हुए है। जीआरपी ने अभिषेक सोनकर उर्फ रोहन (24) को गिरफ्तार कर […]