आसनसोल: बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर निघा कोलियरी के कोलियरी परिसर एवं फिल्टर प्लांट में फलदार, औषधीय एवं अन्य प्रकार के 100 से अधिक वर्षों का वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर आम कटहल जामुन अमरुद आसन आदि अन्य प्रकार के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। ए बी के एम एस के नरेंद्र सिंह, खान श्रमिक कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मृत्युंजय सिंह, संयुक्त महामंत्री धनंजय पांडे, कार्याध्यक्ष मनोज कुमार चौबे, क्षेत्रीय सचिव विजय सिंह, निंघा इकाई के सचिव दिलीप नोनिया अध्यक्ष कमरुद्दीन मियां कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ चंदन मिश्रा पड़ता समानता स्नेहसीश, लखु माझी, बैद्यनाथ कोड़ा, कल्पू लोहार, राजेश नोनिया आदिल हुसैन कौशर अली आदि उपस्थित थे इस अवसर पर ए बी के एम एम एस के नरेंद्र सिंह ने कहा की भारतीय मजदूर संघ ट्रेड यूनियन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना भरपूर योगदान देता है आज विश्व प्रदूषण की समस्या से एवं वर्ल्ड वार्मिंग से जूझ रहा है और इसका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है इसी अवसर पर हम पूरे एकल में के सभी इकाई एवं कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्य जोर-शोर से कर रहे है।
Related Articles
आसनसोल को अतिक्रमणमुक्त करने का बीड़ा उठाया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल शहर में अतिक्रमण की समस्या विकराल बनी हुई है.अतिक्रमण की वजह से शहर का चेहरा विकृत सा लगता है.इसे देखते हुए कई संस्थाओं ने इस दिशा में सार्थक पहल करने का बीड़ा उठाया है.गुरुवार को आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स,आसनसोल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,पश्चिम बर्धमान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड […]
धनबाद:झरिया चासनाला सेल डिवीजन में कार्यरत युवाओं ने रागिनी सिंह से लगाई मदद की गुहार
Spread the loveधनबाद:झरिया चासनाला सेल डिवीजन में कार्यरत युवाओं ने सेल प्रबंधन के द्वारा बिना किसी भी तरह की अधिकारिक सूचना के कार्य से पदमुक्त किए जाने उपरांत आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सेल प्रबंधन बिना किसी गलती किए हमें बिना किसी […]
बर्नपुर शांता एजुकेशनल फाउंडेशन युवतियों को दिखाएगा एक नई राह;फ्री एजुकेशन का लिया गया संकल्प
Spread the loveबर्नपुर:समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर एक सार्थक सफर की शुरुआत की है बर्नपुर शांता एजुकेशनल फाउंडेशन ने।इस्पात नगरी बर्नपुर में शांता एजुकेशनल फाउंडेशन और शांता एजुकेशन लाइब्रेरी का शुभ उद्घाटन गुरुवार को किया गया l शांता एजुकेशन लाइब्रेरी के संस्थापक सचिव कमलेन्दु मिश्रा ने बताया कि शिल्पांचल में कई […]