बड़ी खबर

राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर निघा कोलियरी में फलदार, औषधीय एवं अन्य प्रकार के 100 से अधिक वर्षों का वृक्षारोपण किया गया

Spread the love

आसनसोल: बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर निघा कोलियरी के कोलियरी परिसर एवं फिल्टर प्लांट में फलदार, औषधीय एवं अन्य प्रकार के 100 से अधिक वर्षों का वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर आम कटहल जामुन अमरुद आसन आदि अन्य प्रकार के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। ए बी के एम एस के नरेंद्र सिंह, खान श्रमिक कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मृत्युंजय सिंह, संयुक्त महामंत्री धनंजय पांडे, कार्याध्यक्ष मनोज कुमार चौबे, क्षेत्रीय सचिव विजय सिंह, निंघा इकाई के सचिव दिलीप नोनिया अध्यक्ष कमरुद्दीन मियां कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ चंदन मिश्रा पड़ता समानता स्नेहसीश, लखु माझी, बैद्यनाथ कोड़ा, कल्पू लोहार, राजेश नोनिया आदिल हुसैन कौशर अली आदि उपस्थित थे इस अवसर पर ए बी के एम एम एस के नरेंद्र सिंह ने कहा की भारतीय मजदूर संघ ट्रेड यूनियन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना भरपूर योगदान देता है आज विश्व प्रदूषण की समस्या से एवं वर्ल्ड वार्मिंग से जूझ रहा है और इसका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है इसी अवसर पर हम पूरे एकल में के सभी इकाई एवं कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्य जोर-शोर से कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *