समाचार

चित्तरंजन में न्याय की मांग पर मोमबत्ती मार्च

Spread the love

(पारो शैवलिनी की रपट)
चित्तरंजन:पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी स्थित अमलादही बाज़ार के बस स्टैण्ड से मंगलवार की शाम मोमबत्ती मार्च निकाला गया। निकटवर्ती झारखंड के मिहीजाम राजवाडी की लीगल राईट्स एंड सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भूषण एंव राष्ट्रीय सचिव आरती सिन्हा की अगुवाई में निकली इस मोमबत्ती मार्च में कोलकाता आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप उपरांत निर्मम हत्या के अपराधियों को फाँसी की सजा देने की मांग की। आरती सिन्हा ने कहा कि एेसे दरिंदों को जिन्दा जनता के हवाले कर दिया जाय तभी मृतिका को सही न्याय मिलेगा। अमलादही बाज़ार के आरआईसी मोड़ पर फाउंडेशन के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने भी एक -एक मोमबत्ती जलाकर सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। मौके पर अनूप वर्मा,पंकज रजक,विनोद सोनी, मीना, सोनाली, भारती आदि मौजूद रहे।

One Reply to “चित्तरंजन में न्याय की मांग पर मोमबत्ती मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *